Sunday, August 6, 2017

Electricity detector circuit diagram

Circuit detail - 
                              इस पोस्ट में मैं आपको इलेक्ट्रिक डिटेक्टर सर्किट के बारे में बताऊंगा कि इसको कैसे बनाते हैं यह एक सरल सर्किट है इस में उपयोग किए जाने वाले  सभी componenets basic है वह wireless इलेक्ट्रिक डिटेक्टर सर्किट है। इस सर्किट को बनाना सीखने के लिए हमारे इस
पोस्ट को पढ़ते रहें। में एक बार फिर  दोहराना चाहता हूँ कि हमारे इस ब्लॉग पर बनने वाले सभी सर्किट सामान्यतः 3 नियमों का पालन करते हैं जो नियम है -
Necessary components -
                               
2 BC547 Transistor
1 BC557 Transistor
1 resistance 1 k ohm
1 LED LIGHT
9 Volt battery 
Circuit diagram -
Www.Eccircuit.com
              
Making -
                  इलेक्ट्रिक डिटेक्टर को बनाने के लिए सबसे पहले दोनों npn ट्रांजिस्टर q1  व  q2 के एमिटर पिन को आपस में जोड़कर बेटरी के अर्थ (-) पिन से जोड़ दें। तथा pnp ट्रांजिस्टर के एमिटर को बैटरी के फेस (+) से जोड़ दें । तथा अब npn ट्रांजिस्टर q1 के कलेक्टर को pnp ट्रांजिस्टर के बेस से जोड़ दें। तथा pnp ट्रांजिस्टर के कलेक्टर को npn ट्रांजिस्टर q3 के बेस से जोड़ दें। अब npn ट्रांजिस्टर q3 के कलेक्टर में एक रेसिस्टेन्स जोड़ दें अब अब रेसिस्टेन्स के दूसरे सिरे पर एक led लाइट की (-) पिन जोड़ दें। तथा led लाइट की प्लस (+) पिन को बैटरी के प्लस (+) से जोड़ दें। अब npn ट्रांजिस्टर q1 के बेस में एक छोटा सा लगभग 2 इंच का वायर जोड़ दें तथा उसका दूसरा सिर ओपन छोड़ दे। जिस को उस वायर के पास ले जाये जिसमे इलेक्ट्रिसिटी का पता लगाना होता हैं। 
इस प्रकार आपका सर्किट बनकर तैयार हो चूका हैं उपयुक्त सर्किट कोे चेक कर लें। 


Texting video




 NOTE AND TIPS -
                                    उपयुक्त सर्किट सिर्फ AC वोल्टेज को डिटेक्ट करता हैं इसका इस्तेमाल DC वोल्टेज का पता लगाने के लिए नहीं किया जाता हैं उपयुक्त सर्किट में कोई भी जॉइंट लूज़ न हो और जो वायर अपने जोड़ा हैं बो किसी आवर पिन या बॉडी या कोई भी अन्य उपकरण या अर्थ में टच न हो। 
अगर आपको यह पोस्ट बॉण्ड आयी हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करें social media पर शेयर करें हमारे इस ब्लॉग को suscribe करें जिससे हम कोई भी नई पोस्ट करेंगे तो उसकी सुचना सीधे आपके पास ईमेल में पहुंचा दी जायेगी धन्यबाद

Ankit jat

Author & Editor

I am working on new innovations, projects and ideas. which make our life easier and reliable. I like works that can take our current technology a step further.

0 comments:

Post a Comment