Relay Board Circuit Diagram
7 Relay Driver Circuit
आज इस पोस्ट के जरिये में आपको 7 चैनल रिले परिपथ को बनाना बताऊंगा । और साथ साथ ही रिले के उपयोग के बारे में भी चर्चा करेंगे।
7 CHANNEL RELAY परिपथ के बारे में -
इस परिपथ में 7 रिले परिपथ एक साथ लगे होते हैं बस अंतर इतना हो जाता है कि पहले जब एक रिले थी तो उस को ऑपरेट करने के लिए एक ट्रांजिस्टर और एक
ऑप्टोकप्लेर की आवश्यकता होती थी । अब हम इस 7 चैनल रिले को भी इसी तरह से 7 ट्रांजिस्टर और 7 ऑप्टोकप्लेर का उपयोग कर के बना सकते हैं । वह भी चलेगा । परंतु ऐसे में हमारा परिपथ बहुत ही बड़ा और महंगा हो जाये इस लिए हम 7 चैनल रिले परिपथ में 7 ऑप्टोकप्लेर की जगह पर एक ULN2003 IC उपयोग करेंगे । जो की एक रिले ड्राइवर IC हे।
परिपथ में उपयोग होने वाले उपकरण -
ULN2003 IC (1)
BC547 Transistor (7)
1k Resistor (7)
12 Volt Relay (7)
Some wire
Breadboard
IC का चित्र -
7 Channel relay का चित्र -
इसका उपयोग हम हाइवोल्टेज कटऑफ करने के लिए करते हैं।
इसका उपयोग रोबोट में मोटर्स को कंट्रोल करने के लिए करते हैं।
चुकी यह 7 चैनल रिले हे तो हम एक साथ 7 कमांड दे सकते हैं यानि की एक साथ 7 उपकरण को कंट्रोल कर सकते हैं।
धन्यबाद यदि आपको मेरी यह पोस्ट अच्छी लगी तो इसे अपने दोस्तों और सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें । यदि आपका कोई सबाल हो तो आप कमेन्ट कर के पूछ सकते हैं
0 comments:
Post a Comment