How To Made Astable Multivibrator
Astable Multivibrator Using Timer IC
HY FRIENDS ,आज इस पोस्ट के जरिये में आपको Astable multivibrator के बारे में बताने जा रहा हु। Astable multivibrator एक बहुत ही उपयोगी सर्किट हे जिसका उपयोग हर एक डिजिटल सर्किट में किया जाता है ।
Astable multivibrator के बारे में -
Astable multivibrator एक ऐसा सर्किट हे जिसका उपयोग क्लॉक पल्स अथवा square पल्स जनरेट करने के लिए किया जाता है । इसके जरिये हम निश्चित आवृति की पल्स जनरेट कर सकते हैं।
Astable multivibrator पल्स -
Astable multivibrator में उपयोग होने वाले उपकरण -
1) NE555 IC
2) 1K Resistor
3) 10 k Resistor
4) 0.1uf Capacitor
5) 0.01 uf Capacitor
6) Some wire
Astable multivibrator सर्किट -
पल्स आवृति फार्मूला -
धनात्मक अर्धचक्र में तरंग की चौडाई W1 मिलीसेकेंड
( Positive half pulse width in milliseconds )
W1= C1×(W1+W2)
ऋणअ त्मक अर्धचक्र में तरंग की चौड़ाई W2 मिलीसेकेंड
( Negative half Pulse width in milliseconds )
W2 = C1×W2
धनात्मक व ऋणअ त्मक चौडाई में अंतर D मिलिसेकेंड
( Difference between positive and negative half-width in milliseconds )
D = W1 - W2
एक पुरे चक्र में लगने वाला समय मिलीसेकेंड में
( Time consume in one complete cycle )
T = W1 + W2 Milliseconds
आवृति
Frequency f = 60 / T HZ ( हर्ट्ज )
नोट -
उपयुक्त Astable multivibtator से जनरेट होने वाली तरंग के धनात्मक व ऋणअ त्मक तरंग चौड़ाई के समय में कुछ अंतर होता है इसकी धनात्मक व ऋणअ त्मक तरंग चौडाई बराबर नहीं होती है इस सर्किट ऋणअ त्मक चौडाई धनात्मक चौडाई से अधिक होती हे जिसका कारण resistor R1 हे ।
R1 की वैल्यू जितनी कम होगी चौड़ाई में उतना कम अंतर होगा । अतः इसकी वैल्यू resistor R1 पर निर्भर करती है ।
उपयोग -
इसका उपयोग डिजिटल सर्किट में क्लॉक पल्स के रूप में किया जाता है।
इसका उपयोग टाइमर सर्किट को बनाने में किया जाता है।
इसका उपयोग transceiver व transmitter में किया जाता हे।
यदि आपको मेरी यह पोस्ट पसंद आई हो तो इसे आप आपने फ्रेंड्स व सोशल मीडिया पर जरूर शेयर करे।
धन्यबाद
0 comments:
Post a Comment