SR flip flop Working in Hindi
SR flip flop working principle circuit etc
Hy Friends
आज में आपको एक इम्पोर्टेन्ट कॉम्पोनेन्ट SR flip flop के बारे में बताने जा रहा हु । तो आप उसको जानने के लिए इस टॉपिक को अच्छे से पढ़िये । यदि आपको इस में कोई भी समस्या आती है तो आप कमेंट कर के या फिर ईमेल के जरिये मुछ से पूछ सकते हैं । में आपके हर एक प्रशन का जबाब दूँगा । तो चलिए इस टॉपिक को शुरू करते हैं ।
SR फ्लिप फ्लॉप के बारे में -
SR फ्लिप फ्लॉप एक ऐसा इलेक्ट्रॉनिक कॉम्पोनेन्ट हे जिसका उपयोग एक बिट डाटा को होल्ड करने के लिए किया जाता है यानि की हम SR फ्लिप फ्लॉप के जरिये 1 बिट डाटा यानि की 1 या 0 को जब तक की फ्लिप फ्लॉप में पावर सप्लाई चालू हे तब तक होल्ड करके रख सकते हैं इसमें 4 पिन होती हैं पहली पिन set (S) जो की फ्लिप फ्लॉप में डाटा को सेट करती है और दुसरी पिन Reset (R) जोकी फ्लिप फ्लोप को रिसेट करती है । तीसरी पिन आउटपुट (Q) जो की स्टोर किये गए डाटा को आउट करती है । और चौथी पिन भी आउटपुट होटी हे परंतु यह आउटपुट पिन (Q) का कॉम्पलिमेंट (!Q) होती है जो की Q का उल्टा डाटा आउट करती है माना कि यदि Q का आउटपुट 1 हे तो !Q का आउटपुट 0 होगा । इसी तरह 0 पर 1 आउट करती है । SR फ्लिप फ्लॉप दो तरह के होते है। एक जिसमे की इनेबल या क्लॉक पिन नहीं होती जिसके बारे में में अभी आपको ऊपर बता रहा था । और एक और होता है जिसमें इनेबल या क्लॉक पिन होती है या बिलकुल सिंपल SR फ्लिप फ्लॉप की तरह ही काम करता है बस अंतर इतना होता है कि यदि आप इनेबल या वलोक पिन को on यानि की 1 पर नहीं रखोगे जब तक सेट और रिसेट पिन काम नहीं करेंगी । यानि की जब इनेबल 1 होगा तभी आप फ्लिप फ्लॉप को सेट या रिसेट कर सकते हो इनेबल 0 होने पर आप फ्लिप फ्लॉप को सेट और रिसेट नहीं कर सकते हैं। सामान्य तौर पर अधिकतर क्लॉक फ्लिप फ्लॉप हे उपयोग किये जाते हैं। मेंने आपको ऊपर बताया है कि फ्लिप फ्लॉप में 4 पिन और क्लोक फ्लिप फ्लॉप में सिर्फ 5 पिन होती हैं पर में आपको बता देता हूं नहीं तो आप कन्फ्यूज्ड हो सकते हैं की मेंने आपको सिर्फ 4 व 5 पिन बताई है। परंतु फ्लिप फ्लॉप में दो और पिन होती हैं जिनके बारे में मैने आपसे चर्चा नहीं की जिनका नाम vcc व gnd जो के फ्लिप फ्लॉप को पावर सप्लाई का काम करती हैं । आप तो जानते है हैं कि बिना पावर के कोई भी उपकरण काम नहीं करता । यदि जो नहीं जानते बो अब जान लीजिये ।
फ्लिप फ्लॉप के प्रकार -
1 ) SR फ्लिप फ्लॉप
2 ) JK फ्लिप फ्लॉप
3 ) D फ्लिप फ्लॉप
4 ) T फ्लिप फ्लॉप
इस टॉपिक में में आपको अभी सिर्फ SR फ्लिप फ्लॉप के बारे में बताऊंगा ।
बाकी फ्लिप फ्लॉप के बारे में में आपको अगली पोस्ट में बताऊंगा ।
SR फ्लिप फ्लॉप के प्रकार -
1 ) NAND GATE BASED SR Flip flop
2 ) NOR GATE BASED SR Flip flop
NAND गेट पर आधारित SR फ्लिप फ्लॉप -
इस फ्लिप फ्लॉप में दो NAND गेट लैच के रूप में प्रयोग किये जाते हैं । लेच से तात्पर्य यह है कि आप एक NAND गेट के आउटपुट को दूसरे NAND गेट एक इनपुट तथा दूसरे NAND गेट के आउटपुट को पहले NAND गेट के एक इनपुट से जोड़ दें । तथा क्लॉक NAND गेट पर आधारित SR फ्लिप फ्लॉप में चार NAND गेट उपयोग किये जाते हैं ।
NAND गेट SR फ्लिप फ्लॉप SYMBOL -
NAND गेट क्लॉक SR फ्लिप फ्लॉप SYMBOL -
NAND गेट SR फ्लिप फ्लॉप ब्लॉक डायग्राम -
NAND गेट क्लॉक SR फ्लिप फ्लॉप ब्लॉक डायग्राम -
NAND गेट SR फ्लिप फ्लॉप सर्किट डायग्राम -
NAND गेट क्लॉक SR फ्लिप फ्लॉप सर्किट डायग्राम-
NAND गेट SR फ्लिप फ्लॉप TRUTH TABLE -
NAND गेट क्लॉक SR फ्लिप फ्लॉप TRUTH TABLE -
NOR गेट पर आधारित SR फ्लिप फ्लॉप -
इस फ्लिप फ्लॉप में दो NOR गेट लैच के रूप में उपयोग किये जाते हैं। लेच से तात्पर्य यह है कि आप एक NOR गेट के आउटपुट को दूसरे NOR गेट एक इनपुट तथा दूसरे NOR गेट के आउटपुट को पहले NOR गेट के एक इनपुट से जोड़ दें । तथा क्लोक NOR गेट पर आधारित SR फ्लिप फ्लॉप में दो NOR गेट तथा दो AND गेट उपयोग किये जाते हैं ।
NOR गेट SR फ्लिप फ्लॉप SYMBOL -
NOR गेट क्लॉक SR फ्लिप फ्लॉप SYMBOL -
NOR गेट SR फ्लिप फ्लॉप ब्लॉक डायग्राम -
NOR गेट क्लॉक SR फ्लिप फ्लॉप ब्लॉक डायग्राम -
NOR गेट SR फ्लिप फ्लॉप सर्किट डायग्राम -
NOR गेट क्लॉक SR फ्लिप फ्लॉप सर्किट डायग्राम-
NOR गेट SR फ्लिप फ्लॉप TRUTH TABLE -
NOR गेट क्लॉक SR फ्लिप फ्लॉप TRUTH TABLE -
SR फ्लिप फ्लॉप के उपयोग -
1 ) इसका उपयोग 1 बिट डाटा स्टोर करने में किया जाता है ।
2 ) इसका उपयोग RAM बनाने में किया जाता है ।
3 ) इसका उपयोग टाइमर ic में किया जाता है ।
4 ) इसका उपयोग और बहुत से इलेक्ट्रॉनिक उपकरण में किया जाता है ।
यदि आपको हमारी यह पोस्ट पसंद आयी हो तो कृपया कर इसे अपने दोस्तों व सोशल मीडिया पर जरूर शेयर करें।
धन्यबाद
0 comments:
Post a Comment