Solar Tracking System
Automatic Sun light tracker Solar panel
आज इस टॉपिक के जरिये में आपको स्वचलित सोलर ट्रैकर सर्किट और प्रोजेक्ट के बारे में बताऊंगा।
Solar Tracker -
![]() |
Solar Tracker |
Solar Tracker के बारे में -
Solar Tracker वह Device या उपकरण हे जिसका उपयोग किसी भी सोलर पैनल को बिना किसी व्यक्ति की सहायता के जरिये ही Automatic ही SUN की तरग मोड़ना होता हे। जिससे की Sun से आने वाली ऊर्जा का अधिक से अधिक भाग विधुत (Electric ) ऊर्जा में बदला जा सके।
Solar Tracker के लाभ -
- Solar Tracker का उपयोग कर अधिक ऊर्जा प्राप्त की जा सकती हे।
- Solar Tracker के उपयोग से सोलर पैनल सुबह जल्दी व शाम को देर तक काम करता हे।
- 7 to 12 Volt Solar Panel
- Minimum 7 volt battery
- 2 LDR
- 2 Resistance 1 K ohm
- Arduino Uno
- Servo Moter 9g
- 1 Diode 4001 या 4007
Solar Tracker सर्किट -
Solar Tracker Code -
Solar Tracker project -
अब आप नीचे दिए गयी सभी फोटो के अनुसार अपने प्रोजरक्ट को बना लें।
Solar Tracker Project Images-
यदि आपके प्रोजेक्ट को चलने पर कोई गड़बड़ी आती हे जैसे की यदि सोलर पैनल Sun light की विपरीत (Opposite ) साइड में Move करता हे तो आप Arduino uno से Connect LDR1 और LDR2 की पिन A1 व A2 को आपस में बदल (Replace) दें।
या
यदि आप पिन को नहीं बदलना कहते हैं तो आप ह Arduinio Uno के Code में जहँ (++Position) लिखा हैं उसे बदलकर (--Position) कर दें और जहँ (--Position) लिखा हे उसे बदलकर (++Position) कर दें. और Arduino में दुबारा Upload कर दें।
यदि आपको कोई समस्या आती हे तो आप कमेंट करके मुछसे पूछ सकते हैं।
यदि आपको हमरे यह पोस्ट पसंद आयी हो तो Please इसे अपने Friends और Social Media पर जरुर Share करें |
धन्यबाद
0 comments:
Post a Comment