Tuesday, August 7, 2018

LIfi Project And Technology

आज इस टॉपिक के जरिये में आपको LIFI के बारे में बताऊंगा। तथा उसके उपयोग तथा वः WIFI से किस तरह बेहतर हे यह भी बताऊंगा। इस टॉपिक में में आपको ....

LIFI Project And Technology 

आज इस टॉपिक के जरिये में आपको LIFI के बारे में बताऊंगा।  तथा उसके उपयोग तथा वः WIFI से किस तरह बेहतर हे यह भी बताऊंगा।  इस टॉपिक में में आपको एक आसान से प्रोजेक्ट के जरिये LIFI के बारे में बताऊंगा।  तो चलिए शुरू करते हैं।



LIFI के बारे में  - 
                                       LIFI एक ऐसा इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस हे जिसका उपयोग WIFI Router की जगह किया जाता हे।  चुकी हम जानते हैं की WIFI का उपयोग इंटरनेट चलाने तथा फाइल शेयर करने के लिए किया जाता हे तथा Wifi जोकि इलेक्टॉनिक तरंगो की मदद से डाटा को किसी कंप्यूटर तथा मोबाइल  पर भेजता हे या उससे प्राप्त करता हे।  इस तरह से यह डाटा को मोबाइल या कम्प्यूटर से इंटरनेट पर तथा इंटरनेट से मोबाइल या कंप्यूटर पर भेजता हे लेकिन यदि हम LIFI  की बात करते हें तो यह  डाटा भेजने या प्राप्त करने के लिए इलेक्ट्रॉनिक तरंगो का उपयोग न करके उसकी जगह पर प्रकाश तरंगो का उपयोग करता हे - 

LIFi  की कार्यविधि  -
                                             Lifi में एक Transmitter और एक Receiver  होता हे। Transmitter जो की डाटा को भेजने का काम करता हे  जो की डाटा को प्रकाश Signal के रूप में भेजता हे इसमें एक या एक से अधिक अलग अलग  दिशाओ में Led Light लगे होते हैं जो की डाटा के अनुसार ON या Off होते हैं जैसे की यदि डाटा 
कुछ इस प्रकार हे  - 101100101 (Binary में ) तो इस डाटा में जब डिजिट 1 Transmit होता हे तो Light ON हो जाता हे तथ जब डिजिट 0 Transmit  होता हे Light off हो जाता हे।  और यह इतनी तेजी से होता हे की हमारे आँखें उस Light को on -off होते नहीं देख पाती हैं।  तथा हमको Light हमेशा ON ही दिखता हे।  तथा  Receiver में एक Light Sensor ( Solar Panel ) का उपयोग किया जाता हे जो की उस Light को On - off  होते हुआ पेहचान लेता हे तथा उसको पुनः Data में बदल देता हे।  तथा Mobile या Computer को भेज देता हे।   

LIFI प्रोजेक्ट के बारे में - 
                                          इस टॉपिक में में आपको एक साधारण से LIFI प्रोजेक्ट को बनाना सीखा रहा हु।  तो इस पोस्ट को ध्यान से पढ़िए आपको एक Circuit Diagram बनाना हे जिसे आप निचे दिए गए पोस्ट को देखकर बना सकते हैं।  तथा उसमें उपयोग होने वाले सभी सामान के वारे में भी निचे दिया गया हे।  सबसे पहले आपको अपने सर्किट को बना लेना हे फिर Earphone  जेक को Mobile में कनेक्ट करना हे तथा मोबाइल में किसी भी Song को प्ले करना हे।  यदि अपने सभी कनेक्शन सही किये होंगे  तो आपने जो speaker कनेक्ट किया हुआ हे बो बजने लगेगा तथ आपका प्रोजेक्ट काम करने लगेगा।  प्रोजेक्ट की कुछ साबधानियॉ तथा जरुरी नियम भी हैं जो की की NOTE Heading में दिए गए हैं पहले उन को पड़ लें फिर सर्किट को टेस्ट करें।  
यदि आपको कुछ भी समस्या आती हे तो आप Comment करके पूछ सकते हैं।  

LIFI Project डायग्राम  -
LIFI Project में उपयोग होने वाले उपकरण - 
  • Speaker With internal Amplifier
  • 9 Volt battery
  • 2 LED Light
  • 5 V Solar sell
  • 3.5 mm Earphone jack
  • Smartphone 
Note - 
            LED लाइट को इस प्रकार सेट करे की उससे निकलने वाला प्रकाश सीधे सोलर पैनल पर पढ़े।  और एक बात और इस प्रोजेक्ट को अधिक सूर्य प्रकाश  या अन्य किसी लाइट के प्रकाश में न करें नहीं तो आवाज सही नहीं आएगी।  

Note  - 
                 अभी जो LIFI का उपयोग किया जाता हे उसमें MOBILE या Computer के साथ Receiver और Transmitter  दोनों ही जोड़े जाते हैं साथ ही Internet केवल  के साथ भी Transmitter और Receiver दोनों ही जोड़े जाते हैं इसका कारण यह हे की जब internet केवल के जरिये जो डाटा आएगा  उसे Transmitter भेज तो देगा और Receiver प्राप्त भी  कर लेगा और मोबाइल  या कंप्यूटर  को भेज देगा लेकिन अब जो डाटा Mobile या Computer द्वारा भेजा जायेगा उसे तो Receiver भेज नहीं सकता  हैं तो उसे Mobile या Computer के साथ लगे Transmitter के जरिये भेजा जाता हे।  तथा Internet केवल के साथ लगे Receiver के जरिये प्राप्त कर लिया जाता हे।  

यदि आपको कोई समस्या आती हे तो आप कमेंट करके मुछसे पूछ सकते हैं। 


यदि आपको हमरे यह पोस्ट पसंद आयी हो तो Please इसे अपने Friends और Social Media पर जरुर Share करें / 
धन्यबाद 

Ankit jat

Author & Editor

I am working on new innovations, projects and ideas. which make our life easier and reliable. I like works that can take our current technology a step further.

8 comments:

  1. bhai contact karo lifi ke liye please
    prasouna@gmai.com

    urgent

    ReplyDelete
  2. Other than the basic gadgets that India manufactures, the main influence of Indian technology is in the field of missile technology and nuclear energy. The missile technology that India nurtures is so developed that it ranks among the top five countries in the world. Salesforce training in India

    ReplyDelete
  3. Arrowsmith Construction and Project Management Limited is a professional construction management team. We have been executing projects of various sizes in the heavy civil and industrial sectors for the past decade throughout British Columbia and Western Canada. Quality Management Services

    ReplyDelete
  4. Excellent goods from you, man. I have understood your stuff previous to and you are simply extremely fantastic. I actually like what you’ve obtained right here, really like what you are saying and the way in which by which you are saying it. You are making it enjoyable and you still care to stay sensible. I can’t wait to read much more from you. This is really a wonderful site. Masters in Mechanical Engineering in Germany

    ReplyDelete
  5. Pretty good post. I just stumbled upon your blog and wanted to say that I have really enjoyed reading your blog posts. Any way I'll be subscribing to your feed and I hope you post again soon. Big thanks for the useful info. easy Westinghouse portable generator

    ReplyDelete
  6. But do you know that this has given rise to a lot of new bitcoin scams? Yes, that is the truth and sadly, you can be a part of it if you don't know anything related to these scams. This article lets you know about all the types of bitcoin scams that exist. fake bitcoin sender

    ReplyDelete